Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार -शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने किया शिव प्रसाद शाह चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नव निर्मित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 का लोकार्पण

जयपुर, (18 मई 2025)। शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि वर्तमान राजस्थान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा संवेदनशीलता के साथ प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दिलावर रविवार को शिवप्रसाद शाह चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ज्ञान संकल्प योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में नव निर्मित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 के नवनिर्मित भवन लोकार्पण के पश्चात् आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने ट्रस्ट द्वारा निर्मित विद्यालय का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें 14 कमरे बनाये गए हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संकल्प ‘सबको शिक्षा मिले‘ को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में निजी व राजकीय विद्यालयों का परिणाम समान रहा है। यह सरकार की मंशा और संकल्प का प्रतिबिंब है।

राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए दिलावर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी के तहत विभागीय अधिकारियों को महीने में 4 दिन गांवों में रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई समस्या नहीं आए। कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों और अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय समय का उपयोग शैक्षणिक कार्यों में किया जाए। अन्य गतिविधियों में ध्यान न देकर विद्यार्थियों के विकास के लिये कार्य किये जायें।

रीटोटलिंग की जगह रीचेकिंग व्यवस्था प्रभावी करने का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पेपर लीक नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके परिणाम भी सामने आये हैं, सरकार के प्रति युवाओं का भरोसा ओर मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समुचित साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सफाई के लिए बीएसआर रेट तय करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने हाथ उठाकर उपस्थितजनों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, गंदगी से दूर रहने और सफाई अपनाने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये जाएंगे। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए भी सरकार प्रयासरत है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समुचित उपचार दिया जाएगा। 10 लाख साइकिलें, 76 लाख टैबलेट और बड़ी संख्या में स्कूटियां विद्यार्थियों में वितरित की गई हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में विभागीय कार्रवाई लिखने के बाद उपस्थितजनों के हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पौधारोपण के लिए शिक्षा और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक रूप से निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सब मिलकर नियमित रूप से पौधारोपण कर उनकी सार-संभाल करेंगे तो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बन रहा है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 22 मई को बीकानेर आगमन पर प्रधानमंत्री का स्वागत-अभिनदंन करने के लिए अधिकाधिक संख्या में पहुंचें।

कार्यक्रम को श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष शाह ने नवनिर्मित विद्यालय की चाबियों का कलश शिक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सौंपा। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.