Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राज्यमंत्री ओटाराम ने सिरोही में किया विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं जन सुनवाई

जयपुर, (18 मई 2025)। प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने लगातार तीसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पंचायत समिति सिरोही के ग्र्राम मेरमांडवाडा, सिलदर, आमलारी और सनपुर में केन्द्र व राज्य सरकार के मद से हुए विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास, लोकार्पण कर जनसुनवाई की गई।

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि बहुआयामी विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप जन सरोकार से जुडे कार्य स्वीकृत करवाकर समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

राज्यमंत्री ने मेरमांडवाडा में पोसीतरा रोड से मुस्लिम कब्रिस्तान की तरफ रपट निर्माण कार्य, मरे में रपट निर्माण, आमलारी ग्रेवल सडक पर परट निर्माण, हालिस मीडियम स्कूल के सामने सी. सी. रोड मय नाली निर्माण कार्य, पोसीतरा गेट से सामुदायिक शोचालय तक नाला निर्माण कार्य, राउमावि के सामने पानी निकासी के लिए सीसी रोड मय नाली निर्माण का लोकार्पण, ग्राम पंचायत आमलारी में बाबा मीना के खेत के पास चेकडेम निर्माण कार्य, पादरेसी चेक डेम निर्माण कार्य, गणपति चौक से देवा लादा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, मेघवाल वास से खेतलाजी थान तक नाला निर्माण कार्य, कबूतर चौक से अनराज जैन के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, नरसाराम के घर से अजबाराम के घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य, भील वास में सी सी रोड निर्माण कार्य पुनाबा का लोकार्पण साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बर्तन बैक का भी उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सनपुर में श्मशानघाट विकास कार्य व टीन शेड निर्माण कार्य सनपुर, पादरेशी माता मंदिर के प्रागण में टीनशेड निर्माण कार्य पोसीतरा, पुरण गिरिजी गौशाला के पास ट्यबूवेल वैधन, विद्युत मोटर व अन्य कार्य, राप्रावि पादरूखेडा चार दीवारी निर्माण कार्य, कालूराम भगाजी भील के घर से आर ओ प्लांट की ओर सी सी रोड निर्माण कार्य, विरोजना महादेव मंदिर के पास ट्यूबवेल वैधन कार्य, कांकेन्द्रा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कांक्रेन्द्रा में टयूबवेल वैधन कार्य का लोकार्पण किया गया।

ग्राम पंचायत सिलदर में नवाजी राजाजी के घर से शांतिलाल गलबाजी के घर की ओर से सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य, सोनाराम माली के घर से देवाराम सुथार के घर की ओर से सीसी रोड निर्माण कार्य, प्रगाराम पाता के घर से खुमाजी चौधरी के घर की ओर सीसी रोड निर्माण रोडा खेडा, सावलाजी राव के घर से तेजाजी हीरागर के घर नाली निर्माण कार्य सिलदर, नाथों की बस्ती से सी सी रोड मय नाली निर्माण कार्य सिलदर, गेपाजी पोमाजी के घर से केवाजी मेघवाल के घर की ओर सी सी रोड निर्माण रामपुरा, ग्राम रोडाखेडा में रोड, भूतियावास व सिलदर रोड व लाईट संधारण व डिमांड भरने का कार्य, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर मे ंसी सी चौक का निर्माण कार्य, जीतू प्रजापत के घर से महादेव मंदिर के आगे की ओर सी सी रोड, शंकर धर्मा प्रजापत के घर से अरट दूदावा की ओर सी सी रोड मय नाली निर्माण कार्य, दीपाजी भील के घर से कालन्द्री मुख्य सडक तक सी सी रोड मय नाली निर्माण, ग्राम पंचायत सिलदर में सोपाराम कलबी के घर से श्मशानघाट भूमि तक सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत सिलदर में बस स्टेण्ड पर रामदेव चौक के बाहर सी सी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं अम्बाजी मंदिर के वानर नाली तक पानी निकाली के लिए नाला निर्माण कार्य, धुनीयाबा कृषि फार्म के पास चैकडेम निर्माण रोडाखेडा व सामुदायिक सभा भवन कार्य रामपुरा का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने कार्यक्रमों के उपंरात ग्रमीणों पेयजल, विद्युत, आवास, सडक, नाला, साफ-सफाई इत्यादी समस्याओं के अभाव अभियोग सुनने के बाद राज्य मंत्री ओटाराम देवासी कहा कि राज्य सरकार अपनी जवाबदेहिता सुनिश्चित करते हुए आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए प्रत्येक फरियादी को उसकी समस्या के समाधान के लिए चल रही प्रक्रिया के बारे में नियमित रूप से अवगत करवाया जाए जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो तथा आमजन को राहत मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.