Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(15 फरवरी 2024)। दिल्ली में राजस्थान के प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक ने गुरुवार को राजस्थान के ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया।
राज्य सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर आलोक का पदस्थापन ऊर्जा के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर किया था। कार्मिक विभाग के आदेशानुसार आलोक को प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी.सर्विसेज लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी आलोक भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में निदेशक, एनएमईईई में महाप्रबंधक, राजस्थान सरकार में ऊर्जा विभाग के सचिव तथा राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आलोक इसके अतिरिक्त भारत सरकार में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य (प्रशासन) के अलावा राज्य के एमएसएमई के प्रमुख सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, राजस्व एवं सैनिक कल्याण विभाग के सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं। आलोक ने संभागीय आयुक्त, भरतपुर के अतिरिक्त कई जिलों के जिलाधीश के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।