Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा,(15 जून 2024)। तालाब के जीर्णाद्धार अभियान की कड़ी में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा वर्षाजल संरक्षण, समन्वित कृषि एंव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के साथ- साथ बरसात का जल तालाबों में संग्रहित करने के उदेश्य से कार्यक्षेत्र के गांवों में तालाब का जीर्णोद्धार करवा रही है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत खुडिया के गांव इस्माईलपुर में ग्राम पंचायत,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एंव ग्रामीणजनों के साथ गांव में सन् 2017-18 में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत निर्मित तालाब के जीर्णोद्धार के बारे में चर्चा की क्योंकि काफी समय से तालाब में जल आवक का रास्ता अवरूद्ध होने के कारण पानी संग्रह नही हो पा रहा था । इसी को देखते हुए ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एंव सदस्यों ने संस्थान के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की और यह निश्यच किया गया कि तालाब के अवरूद्ध रास्ते और तालाब में उगे पेड़-पौधे, कचरे आदि को हटाकर तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए ताकि आगामी बारिश के समय वर्षाजल तालाब में ज्यादा से ज्यादा एकत्रित हो सके और भूजल स्तर में इजाफा हो।
फिर संस्था की प्रेरणा, सहयोग, ग्राम विकास समिति एंव ग्रामीणों के सहयोग से संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट् एंव ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिह, पूर्व सरपंच नितिराज के सानिध्य में एक श्रमदान अभियान रखा गया जिसके तालाब की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के जल पर्यवेक्षक सूरजभान रायला तथा ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि सूबेदार मोहन सिंह, पर्यावरण प्रेमी बीरबलसिंह, नरपत सिंह, हिम्मत सिंह, हुकम सिंह, भैरू सिंह, ताराचंद जाट, ताराचंद गुर्जर, हरिसिंह गुर्जर, अर्जुन, पूर्णमल जांगिड, आनंद जांगिड, सुनिल शर्मा, सजंय पंच, भारत सिंह, काशीभगत, घीसा, चंद्र, गणेश, उम्मेद, चीकू बन्ना आदि सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने बहुत ही उत्साह से अपनी भागीदारी निभायी और तालाब की रूपरेखा ही बदल दी।