Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
गंगादशहरा के अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर में आयोजित बाबा गंगाराम महोत्सव कल 16 जून को
मंदिर के ‘स्वर्ण जयंती वर्ष’ के विधिवत शुभारम्भ हेतु ध्वजारोहण पूरे दिन चलेगा दर्शन पूजन का सिलसिला
झुंझुनू,(15 जून 2024)। गंगादशहरा के पावन अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर- बाबा गंगाराम धाम में रविवार 16 जून को आयोजित विराट श्री बाबा गंगाराम महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो गई है. मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत् सज्जा एवं पताकाओं से सजाया गया है. इस अवसर पर भजन संध्या, सामूहिक अमृतवाणी-पाठ एवं दर्शन पूजन के कार्यक्रम होंगें. कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा बाबा का फूलों का आकर्षक श्रृंगार किया गया है एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है.
श्री पंचदेव मंदिर के 49वें स्थापना-दिवस के उपलक्ष पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भक्तगण पधारे हैं. विशेष रूप से कोलकता, सूरत, मुंबई, पूना, नासिक, बेंगलोर, इंदौर, कोटा, मुजफ्फरपुर, राउरकेला, लखनऊ इत्यादि स्थानों से बड़ी संख्या में भक्तगण आये है।
ज्ञात हो कि आगामी वर्ष श्री पंचदेव मंदिर-बाबा गंगाराम धाम की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जायेगा. अतः प्रातः 7:30 बजे से मंदिर प्रांगण में ‘स्वर्ण जयंती वर्ष’ के विधिवत शुभारम्भ हेतु ध्वजारोहण, पूजन एवं मंदिर परिक्रमा श्रद्धेय अनिल कुमार मोदी के सानिध्य में की जायेगी। तत्पश्चात प्रातः 8-00 बजे से विश्व शांति हेतु बाबा गंगाराम अमृतवाणी का संगीतमय सामूहिक पाठ बीकानेर के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री प्रवेश शर्मा द्वारा किया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेंगे।
शाम 4-00 बजे से मंदिर प्रांगन में भजन संध्या होगी, जिसमे कोलकाता से आमंत्रित कलाकार संजय शर्मा एवं साहिल शर्मा के अलावा स्थानीय कलाकार भी भजन प्रस्तुत करंगें। मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला पूरे दिन चलेगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मकराना के सफ़ेद संगमरमर से नवनिर्मित आशीर्वाद मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। इस मंदिर की कलात्मकता एवं वास्तु शिल्प को देखने दूर-दूर से लोग पधारते है। उत्सव में बाबा के भजनों का नया एल्बम भी ऑनलाइन जारी किया जायेगा।
श्री पंचदेव मंदिर की स्थापना ‘गंगा दशहरा’ के दिन बाबा के अनन्य आराधक भक्त शिरोमणि देवकीनंदन एवं परम् आराधिका माता गायत्री देवी द्वारा सन 1975 में की गयी थी। उन्होंने अपने त्याग, तपस्या एवं भक्ति से इस मंदिर को लाखों भक्तों की श्रद्धा का केंद्र बना दिया। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को आयोजित उक्त महोत्सव में श्रद्धालू भक्तगण बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करते हुये अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करतें हैं। जो भी सच्चे मन से बाबा को ध्याता है, उसकी मनोकामनाएं बाबा अवश्य पूरी करतें हैं।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए बाबा गंगाराम सेवा समिती के कार्यकर्ता पूरी तरह से तत्पर है। मंदिर परिसर में पूछताछ हेतु अस्थायी कार्यालय स्थापित किया गया है। मंदिर का साहित्य एवं पावन ‘रज’ के वितरण की व्यवस्था भी की गई है।