Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (15 मार्च 2024)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू तथा अधीनस्थ तालुका विधिक सेवा समितियों पर नियुक्त पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स को चार दिवसीय इण्डक्शन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित रमन ने बताया कि 18 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10 बजे एडीआर भवन झुंझुनू के सभागार में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में परिचय तथा आइस ब्रेकिंग सत्र, ‘‘ सुनने, संवाद करने तथा अवलोकन करने संबंधी कौशल तथा कागज लिखने संबंधी कौशल की मौलिक जानकारी‘‘, पारिवारिक न्यायालय से संबंधित कानूनों (विवाह संबंधी कानून, दत्तक ग्रहण, भरण पोषण, बच्चों की अभिरक्षा तथा अभिभावकत्व, न्यायिक विच्छेद तथा तलाक), संपति संबंधी कानून (उतराधिकार, अचल संपति अंतण, निबंधन, राजस्व संबंधी कानून) विषय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।