Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल निस्तारण के प्रारूप पर चर्चा कर राज्य स्तरीय नीति के लिए कार्यशाला का आयोजन
जयपुर,। महिला अधिकारिता निदेशालय द्वारा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सेंटर फॉर साइंस एनवायरनमेंट, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान और यूएनएफपीए के सहयोग से गुरुवार को वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल निस्तारण की राज्यस्तरीय नीति के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास सचिव जीतेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों द्वारा प्रयुक्त सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित निस्तारण और सुझावों पर विभिन्न तरीकों और स्थितिओ पर चर्चा करना है।इसी क्रम में सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल निस्तारण पर बने हुए प्रारूप पर चर्चा कर राज्य स्तरीय नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन के पर्यावरण अनुकूल निस्तारण करने हेतु कारगर उपाय खोजना एक चुनौती है जिसके समाधान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग कार्य कर रहा है।
आयुक्त महिला अधिकारिता रेणु जयपाल ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और वातावरण अनुकूल निस्तारण करने के उपायों पर मंथन करने के लिये विभाग विषेषज्ञों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन करता है। उन्होने बताया कि इस कार्यशाला से पूर्व भी कई कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देष्य माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन परियोजना के तहत सेनेटरी नैपकिन के वितरण और जागरूकता के घटक को मजबूत करना तथा सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल निस्तारण की राज्यस्तरीय नीति के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिये जाना है।
कार्यशाला में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता शशि गुप्ता और भानुप्रिया ने कहा कि सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल निस्तारण की राज्यस्तरीय नीति में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के दिशा निर्देशों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से इस हेतु अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी।
सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और वातावरण अनुकूल निस्तारण की राज्य स्तरीय नीति की रूपरेखा पर तृषा पारीक, यूथ एण्ड जेण्डर स्पेषलिस्ट यूएनएफपीए तथा अंतरा त्रिवेदी कंसलटेंट यूएनएफपीए तथा सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित और वातावरण अनुकूल निस्तारण की राज्य स्तरीय नीति के प्रारूप पर डॉ. अतिन बिस्वास प्रोग्राम निदेषक, सेन्टर फॉर साइंस एनवायरनमेंट, न्यू दिल्ली ने प्रस्तुतिकरण दिया। वहीं सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित निस्तारण के प्रचलित तरिके पर श्रीमती किरण सिन्हा, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, सेन्टर फॉर एडवोकेसी रिसर्च तथा सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित निस्तारण के इनोवेटिव तरीके पर मनीष माथुर, फाउन्डर ब्लू मैंगों टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड तथा संजीव पांडे, निदेषक, ब्लू मैंगों टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने प्रस्तुतिकरण दिया। सेनेटरी नैपकिन के सुरक्षित निस्तारण के इनोवेटिव तरीके पर प्रवीण कुमार शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक, टेलीकम्युनिकेषन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा संबोधित किया गया।