Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
किसानों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण दल ने किया कृषि विज्ञान केंद्र
आबूसर एंव प्रगतिशील किसान दादिया (सीकर) का दौरा
झुंझुनू, (27 नवंबर 2024)| राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एंव रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा वित् पोषित एंव ग्राम जल ग्रहण समिति मालुपुरा द्वारा संचालित नाॅन वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत आज 38 प्रगतिशील किसानों के भ्रमण दल को कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर, झुंझुनू एंव दादिया (सीकर) का दौरा कराया गया।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने बताया कि यह भ्रमण दल मुख्य रूप से परियोजना अंतर्गत बगीचे एंव प्रदर्शन खेत में नवाचार अपनाने के उदेश्य से प्रस्तावित किया गया है। इस भ्रमण दल में मुख्य रूप से प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया जो नवीनतम कृषि तकनीकियों को अपनाकर भविष्य में जल संरक्षण कर खेती को बढावा दे सकें, ताकि जल संकट की स्थिति में विशेष रूप से सीमांत एंव लघु किसान अपनी आजीविका एंव जीवन यापन संबधित मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह सके।
यह भ्रमण दल कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट् की अगुवाई में रवाना किया गया भटट् ने बताया कि सर्वप्रथम केवीके के वैज्ञानिक डाॅ0 दयानन्द ने सभी किसानों से अपने विचार साझा करते हुए पानी के घटते स्तर को देखते हुए खेती को नवाचार के माध्यम से करने की जानकारी दी साथ ही पाॅलीहाउस में टमाटर की खेती, ग्रीनहाउस में गोभी की खेती, साथ ही वहां लगे बेर की बगीचा, मीठा सहजना , नेपीयर घास के साथ साथ थारशोभा खेजड़ी का बगीचा किसानों को दिखाकर उपयुक्त जानकारी प्रदान की साथ ही पौधों में आने वाली मौसमी बीमारियां एंव उनके रोकथाम की उचित जानकारी प्रदान की। केवीके के वैज्ञानिक डाॅ0 रशीद एंव डाॅ0 प्रदीप ने किसानों को सफलतम बागवानी के तरीके बताये और अच्छा उत्पादन कैसे प्राप्त करे आदि संबधी विषयों की जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद सभी किसानों द्वारा दादिया (सीकर) की प्रगतिशील किसान संतोष देवी के खेत पर भृमण किया गया उनके द्वारा नर्सरी की शुरूआत कैसे की और बगीचे से कैसे अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जाएं इसके लिए उनके द्वारा अपनायी गयी पद्धतियों में नवाचारों को जाना और खेती में समुचित प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की गयी।साथ ही वहाँ सेव और अनार का बगीचा देखा और जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मालुपुरा ग्राम जल ग्रहण समिति के महताब योगी, भगवानाराम, धर्मादेवी, सजना देवी, जयसिंह, गुलझारी आदि ग्रामीणजन एंव संस्थान के पर्यवेक्षक अजय बलवदा, बलवान सिंह, राकेश महला, , मानसिंह उपस्थित रहे।