Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस पर श्रीकृष्ण परिषद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजगढ में उपखण्ड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

झुंझुनूं,( 02 अक्टूबर 2023)। आज  महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस पर श्रीकृष्ण परिषद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजगढ में उपखण्ड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें रविंद्र सिंह विकास अधिकारी सूरजगढ़, दीपक सैनी संयोजक उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन समिति सूरजगढ़, मुकेश सहसंयोजक, दिनेश पिलानिया सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सूरजगढ़, रामजस सांख्यिकी अधिकारी, हरीश कुमार निजी सहायक एसडीएम सूरजगढ़, डॉ सीताराम भार्गव प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़, सुमन वर्मा प्रधानाचार्य बालिका स्कूल सूरजगढ़, अशोक प्रधानाचार्य मंडी स्कूल सूरजगढ़, सुदर्शन शर्मा आरपी, महेंद्र उपकोषाधिकारी सूरजगढ़, जगदेव खारड़िया सेवानिवृत अध्यापक, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए ।वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेवसिहं खरड़िया ने गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन तथा देश को आजाद कराने में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने से बड़ो का,गुरूजनों का सम्मान करें, अनुशासन में रहें,हमारे देशभक्तों, क्रान्तिकारियों,समाज सुधारकों वह महान पुरूषों की जीवनियां अवश्य पढ़ें
तथा पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से दूर रहने का प्रयास करें।कार्यक्रम में उपस्थित मंचस्थ अतिथिगण द्वारा दो महान विभूतियों महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्रीजी के जीवन के बारे में जानकारी दी तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र -छात्राओं ने भी दोनों महापुरुषों के जीवन पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.