Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (18 सितम्बर 2023)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस क्रम में गहलोत ने टहला (अलवर) में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति दी है।
यह आवासीय विद्यालय 280 की क्षमता वाला होगा तथा यह कक्षा 6 से 12 तक संचालित होगा। विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में अध्ययन कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस आवासीय विद्यालय हेतु 23 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इन पदों में व्याख्याता के 6, वरिष्ठ अध्यापक के 2, अध्यापक लेवल-2, प्रयोगशाला सहायक तथा प्रयोगशाला सेवक के 3-3 तथा प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-2, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-3, कनिष्ठ लेखाकार, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 एवं कनिष्ठ सहायक का 1-1 पद शामिल है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राज्य बजट में घोषणा की थी।