Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (24 दिसंबर 2023)। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में रविवार को जिला व उपखण्ड स्तर पर समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बार की थीम कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन इन द एरा ऑफ ई-कॉमर्स एण्ड डिजीटल ट्रेड रखी गई। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में किया गया। कार्यक्रम में ई-कॉमर्स के बढते चलन एवं उनसे जुड़ी सावधानियों के बारे में वार्ता की गई जिसमें ऑनलाईन वित्तीय धोखाधड़ी होने पर टोल फ्री न. 1930 व वेबसाईट www.cybercrime.gov.in, राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन 18001806030 को जन-जन तक फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला मुख्यालय कार्यक्रम में ई.ओ
विकास महला, प्रवर्तन निरीक्षक कमल मीणा, सहायक नियंत्रक निहाल वशिष्ठ, हेमन्त पूनियां, विनोद मीणा, रविन्द्र राठौड़ एवं गैस एजेन्सी संचालक राम सिंह कुमावत, महेश अग्रवाल, राशन डीलर जिला संयोजक इमरान मलवान, डीलर शाहिद फारूकी आदि मौजूद रहे। उपखण्ड चिड़ावा में गजेन्द्र सिंह, आत्माराम सैनी, आत्माराम शर्मा आदि ने गोष्ठी कर विचार व्यक्त किए।