Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (29 दिसंबर 2023)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद झुंझुनूं में सफाई कर्मचारियों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को अपराह्न 2 बजे स्वर्गीय भगवती देवी रुंगटा धर्मपत्नी स्वर्गीय सत्यनारायण की रूंगटा की पुण्य स्मृति में मंड्रेला निवासी नासिक प्रवासी उनके सुपुत्र ललित कुमार रुंगटा एवं परिवारजन के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, सीए पवन केडिया, सीए मनु धनकड़, नगर परिषद के पूर्व सभापति तैयब अली, आयुक्त दलिप पूनिया, एएसआई बाबूलाल चंदेल, अली हसन, नारायण जमादार, विनोद चांवरिया सहित नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि उन्हें सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग न केवल स्थानीय एवं प्रवासीजन से अपितु भारत से बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीयों का भी सहयोग मिलता रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कंबल वितरण 4200 जरूरतमंद लोगों को किया गया था जबकि इस वर्ष 5000 से अधिक व्यक्तियों को कंबल वितरण होने की संभावना है।