Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(25 दिसंबर 2024)। आज दिनांक 25.12.2024 को महर्षि दयानन्द बालिका विज्ञान स्नातकोतर महाविद्यालय, झुंझुनू में आज NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भामू, विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव डॉ. हनुमान प्रसाद, डी.वी. शास्त्री जी, विजयगोपाल थे। महाविधालय प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र भामू का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया एवं आए हुए सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र भामू ने छात्राओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया तथा राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. जैसे कार्यक्रम से सच्ची देश सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति की सराहना की तथा बताया कि नई शिक्षा नीति भारत के विश्व गुरु बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई एवं महान शासक महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। संस्था सचिव डॉ हनुमान प्रसाद ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन का परिचय दिया तथा उनके द्वारा किये गए कार्य के बारे में बताया। डी.वी. शास्त्री ने महान शासक महाराजा सूरजमल के जीवन के बारे में बताया कि वे एक महान शासक थे उन्होंने अपने जीवन में 80 युद्ध लडे सभी में विजय प्राप्त की।
एन एस एस प्रभारी डॉ. गोपाल शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी स्वयसेविकाओं को सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन चंचल मीणा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राए उपस्थित थी।