Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

तीन लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने एक साथ ली तम्बाकु मुक्ति की शपथ

पूरे जिले में शनिवार को प्रातः 11.30 बजे आयोजित हुआ महा शपथ कार्यक्रम

पाली, (31 अगस्त 2024)। जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 11.30 बजे जिले में समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों कें तीन लाख से भी अधिक विद्यर्थियों एवं शिक्षकों ने आजीवन किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की एक साथ शपथ ली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के आह्वान पर इस ऐतिहासिक पल में जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी भागीदारी की तथा सभी ने एक साथ मिलकर तम्बाकू मुक्त जीवन की शपथ लेकर एक नया इतिहास रचा। किसी भी कार्यक्रम को लेकर जिले में पहली बार इतनी अधिक संख्या में लोगों ने एक साथ शपथ ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में समय समय पर कई प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाता है,जिसके अंतर्गत तम्बाकु सेवन करने वाले लोगों की तम्बाकु की लत छुड़वाने के लिए राजकीय बांगड़ चिकित्सालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर तम्बाकू मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र पर नियमित सेवायें प्रदान की जा रही हैं तथा लोगों में तम्बाकू सेवन के कारण होने वाले गम्भीर दुष्प्रभावों के बारे में आमजन में जगारूकता पैदा करने के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, ताकि तम्बाकू सेवन कर रहे लोग इसका सेवन बन्द कर सकें तथा जो लोग तम्बाकू सेवन नहीं कर रहे हैं, वे आजीवन इसके सेवन से बचे रह सकें। इसी परिकल्पना के साथ जिला प्रशासन से आग्रह कर चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक रूप से तम्बाकू मुक्ति के लिए शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले में किसी भी कार्यक्रम में एक साथ तीन लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी का पहला प्रयास सार्थक रहा है।सीएमएचओ डॉ. मारवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को सभी स्कूलों में एक साथ तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाने के तुरन्त बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एंव कर्मचरियों द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपने अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी को आजीवन तम्बाकु उत्पादों के सेवन से दूर रहना है क्योंकि तम्बाकु उत्पादों के नियमित सेवन से कैंसर होने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है, इसलिये इसे त्यागना ही समझदारी है। तम्बाकु के सेवन के कारण भारत में हर वर्ष लगभग 15 लाख लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं, इन मौतों को आसानी से रोका जा सकता है, आवश्यकता इस बात की है कि हम आमजन को तम्बाकु के दुष्परिणामों के बारे में समय समय पर बतायें तथा उन्हें जागरूक करें।
राजकीय बांगड़ स्कूल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
सीएमएचओ डॉ. मारवाल ने बताया कि जिला स्तरीय महा शपथ कार्यक्रम के दौरान राजकीय बांगड़ स्कूल में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एंव शिक्षकों को तम्बाकू मुक्ति की शपथ दिलवाई तथा तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजेन्द्रपालसिंह चुण्डावत, स्कूल के प्रधानाचार्य बसन्त परिहार, प्रवीण कुमार जांगिड़ सहित समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिला स्तरीय एक अन्य कार्यक्रम में राजकीय बालिया स्कूल में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य एवं तम्बाकू मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र के प्रभारी केसी सैनी ने तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की तथा स्कूल की ही बालिका द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 900 बालिकाओं को तम्बाकु मुक्ति की शपथ दिलवाई। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल सहित समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे।
शपथ की ऑनलाईन हुई रिपोर्टिंग तथा स्कूलों के सूचकांकों का हुआ आंकलन
एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य एवं तम्बाकू मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र के प्रभारी केसी सैनी ने बताया कि जिले की सभी स्कूलों में आयोजित शपथ कार्यक्रम की गूगल लिंक के द्वारा ऑनलाईन रिपेार्टिंग करने के निर्देश जिला कलक्टर एलएन मंत्री द्वारा जारी किये गये है, जिसकी पालना में अधिकांश स्कूलों ने उसी समय रिपोर्टिंग कार्य पूर्ण कर लिया है। ऑनलाईन रिपोर्ट में तम्बाकु मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु आवश्यक कुल नौ सूचकांकों का आंकलन भी किया गया तथा उनकी भी ऑनलाईन रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसे संकलित कर पालना करने वाली स्कूलों को तम्बाकु मुक्त शिक्षण संस्थान के रूप में घोषित किया जायेगा। जिन स्कूलों में इन नौ सूचकांकों की पालना पूर्ण नहीं हो रही है, उन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जिला प्रशासन के माध्यम से पालना पूर्ण किये जाने के निर्देश जारी करवाये जायेंगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.