Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (2 अक्टूबर 2023)। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में अध्ययनरत एवं स्वरोजगाररत दिव्यांग जनों को सुगम आवागमन हेतु स्कूटी वितरण की घोषणा की गई। बजट घोषणा की पालना में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय समिति द्वारा संवीक्षा की जाकर 126 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण किया गया। चिन्हित दिव्यांगजनो को माननीय परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेंद्र सिंह ओला द्वारा स्कूटी वितरण किया गया। मााननीय मंत्री महोदय द्वारा दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण करने से पूर्व हेलमेट पहनाकर सडक सुरक्षा का महत्व समझाया। स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिले। इस अवसर पर झुन्झुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, सहायक निदेषक मोहम्मद अषफाक खान, सहायक प्रषासनिक अधिकारी अनिल सैनी, एवं हीरो मोटरकॉर्प के प्रतिनिधी जमन सिंह उपस्थित रहे।