Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
प्रवासियों ने अपनी जड़ें कायम रखते हुए उन्हें सींचा है : एसपी विश्नोई
श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान का ठंड से कोई ना ठिठुरे अभियान का हुआ समापन, 45 दिनों में साढ़े छह हजार कंबलों का हुआ वितरण
झुंझुनूं, (15 जनवरी 2024)। एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कहा है कि झुंझुनूं जिले के प्रवासी भामाशाहों का सहयोग हर क्षेत्र में अद्वितीय रहा है। शिक्षा और चिकित्सा के अलावा जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प वे झुंझुनूं से बाहर रहते हुए भी पूरा कर रहे है। उन्होंने ना केवल अपनी जड़ों को कायम रखा है। बल्कि लगातार जरूरतमंदों को सहयोग देकर अपनी जड़ों को सींच भी रहे है। विश्नोई सोमवार को आदर्श बाल निकेतन स्कूल परिसर में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से आयोजित कंबल वितरण के इस वर्ष के अंतिम कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर साधन संपन्न व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता कर उसे अपने साथ लेकर चलने का धर्म निभाएं।
इससे पहले एसपी विश्नोई, उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, समाजसेवी गणेश हलवाई चिड़ावावाला, शहर कोतवाल राममनोहर, नरेंद्र चौधरी के आतिथ्य में जरूरतमंदों को उषादेवी मोदी धर्मपत्नी घनश्याम मोदी मुंबई के आर्थिक सहयोग से कंबलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर एसपी विश्नोई, अध्यक्ष मील तथा संयुक्त निदेशक गोयल का साफा एवं दुपट्टा औढाकर ओढाकर माल्यार्पण कर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इससे पूर्व स्कूल परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कंबल वितरण कार्यक्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, स्पेशल केबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा एवं मंत्री विपिन राणासरिया सहित अन्य मौजूद रहे।
डॉ. तुलस्यान ने बताया कि 1 दिसंबर से शुरू किए गए कंबल वितरण कार्यक्रम ठंड में कोई ना ठिठुरे के तहत 45 दिनों में करीब साढ़े छह हजार कंबलों का वितरण प्रवासी व स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम को इस साल के लिए विश्राम दे दिया गया है। आगे भी सामाजिक सरोकार की अन्य गतिविधियां जारी रहेगी।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर का भी अवलोकन किया गया एवं शिक्षा से संबंधित जानकारी से सचिव परमेश्वर हलवाई ने उन्हें अवगत करवाया जिस पर मुक्त कंठ से उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की।