Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने प्रकरणों पर की चर्चा, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
झुंझुनूं, (23 जनवरी 2025)। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में समिति स्तर पर 13 विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और संबंधित विभागों से उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समय पर समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। कलेक्टर मीणा ने निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान समय सीमा के भीतर किया जाए और प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए।
बैठक में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, एडीएम अजय कुमार आर्य, एडिशनल एसपी हेमंत कुमार, झुंझुनू एसडीएम हवाई सिंह यादव, मलसीसर एसडीएम पंकज शर्मा, मंडावा एसडीएम मुनेश कुमारी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एम के टीबडा़, एसीईओ रामनिवास चौधरी,
नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा आदि मौजूद रहे।