Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
आबूसर मेले में कवि सम्मेलन में दिखे कई रंग
कभी हास्य, तो कभी देशभक्ति तो कभी भक्ति रस में सराबोर हुए श्रोता
झुंझुनूं, (27 जनवरी 2024)। जिला प्रशासन व जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प मेले में शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन जेजेटी यूनिवर्सिटी के सौजन्य से आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में हरीश हिंदुस्तानी के संचालन में कई रंग देखने को मिले। श्रोताओं ने परिवार सहित कवि सम्मेलन का आनंद लिया। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने ‘बेहतर है ‘ कविता पढ़कर दाद बटोरी, तो नगेंद्र शर्मा निकुंज ने ‘फूंफा समाज’ कविता से श्रोताओं को गुदगुदाया। कवयित्री विमला महरिया ‘मौज’ ने ‘जाने कितने रूप तुम्हारे राम’ से फिज़ां में भक्ति का रस घोला। कवि सिद्दार्थ कुमार ने ‘गीत लेकर झुंझुनूं तक आ पहुंचे’ से तालियां बटोरीं। कवि केसर देव मारवाड़ी ने ‘राम रघुनाथ’ से कवि सम्मेलन को साहित्य की ऊंचाई तक पहुंचाया। कवि सम्मेलन में बतौर अतिथि आरजेएस राजेश सिंघल एवं स्वाति पारीक, कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद मौजूद रहे । जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि कि इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लांबा, एडवोकेट भगवान सिंह शेखावत, स्नेहलता शेखावत, डॉ. संजय कटेवा, एडवोकेट रविंद्र लांबा विजय गोपाल मोटसरा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो.अनीश खान, डॉ. रामनिवास सोनी, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, मूलचंद झाझड़िया, विजय हिंद जालिमपुरा भी मौजूद रहे।