Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर गौरव सेनानियों ने उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा को दिया ज्ञापन
सैनिको के आरक्षण को कैटेगरी में विभाजित करने से है रोष पूर्वसैनिकों में
झुंझुनू,(28 जनवरी 2024)। पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजवीर चनाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा से मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया जिसमे बताया कि गौरव सेनानी शिक्षकों का पदस्थापन उनके गृह जिले में किया जाए क्योंकि वे 15 से 20 वर्षों तक घर से दूर रहकर सेवा में दुर्गम स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं अब उन्हें अपने गृह क्षेत्र में स्थानांतरण करने की मांग की। पूर्व सैनिकों को जातियों में विभाजन नहीं कर पूर्व की तरह ही आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाए पूर्ववर्ती सरकार ने सैनिकों के आरक्षण को कैटेगरी में विभाजित कर सैनिकों के साथ अन्याय किया है। दोहरी आरक्षण व्यवस्था को पूर्व की भांति ही लागू किया जाए जिससे कोई भी सैनिक अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ सके वर्तमान व्यवस्था में एक बार आरक्षण प्राप्त करने के बाद पूर्व सैनिक अपनी आरक्षण की स्थिति को खो देता है जो सही नहीं है। भाजपा सरकार ने 16 अगस्त 2016 को एक सर्कुलर जारी कर इससे खत्म कर दिया था सरकार इस पर भी पुनर्विचार कर सभी वर्गों की तरह योग्यता पर के आधार पर सीधी भारतीयों में पूर्व सैनिक कोटे का आरक्षण दिया जाए। शिक्षा विभाग में पिछले 4 सालों से बकाया डीपीसी को जल्द करवा कर स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाये। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने संघ की जायज मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र लांबा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डुडी झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार मेजर धर्मपाल भाम्बू गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सीताराम धींवा उपाध्यक्ष विजेंद्र मांजू कोषाध्यक्ष रमेश डांगी आदि मौजूद रहे ।