Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

महिला दिवस पर साहित्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित

शुभ संकल्प समूह की ओर से प्रवासी साहित्यकारों का हुआ आनलाइन कार्यक्रम

लक्षमनगढ (8 मार्च 2024)। इंदौर की लोकप्रिय संस्था शुभ संकल्प समूह द्वारा प्रवासी साहित्यकारों का महिला दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन सम्मान समारोह व काव्य पाठ आयोजित हुआ। कार्यक्रम निर्देशक डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन इंडोनेशिया निवासी प्रवासी भारतीय युवा साहित्यकार सारिका जैथलिया व लीना शारदा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ ऋतु नयन पांडे नीदरलैंड, चित्रा गुप्ता सिंगापुर, डॉ नीता सरोजनी भारत, विनीता तिवारी वर्जिनिया, वैशाली रस्तोगी इंडोनेशिया, प्रिया राय भारत,अनिता कपूर अमेरिका, सुशीला वसीटा भारत ,मंजु श्रीवास्तव मन अमेरिका , डॉ आरती लोकेश दुबई, प्रेम सिंह भारत ,शशि पाधा अमेरिका ,रेखा नायर भारत ,नीलू गुप्ता कैलिफ़ोर्निया, मीनू संयोग इंडोनेशिया ,इला नरेन ह्युस्टन टेक्सस ,मधु शर्मा न्यूयार्क,ऋतु रघुनन्दन भारत ,डॉ आरती पांडे देहली भारत आदि शामिल हुए । प्रतिभागियों में सुशील वसीटा दामिनी राजस्थान– सचमुच नारी सारे जगत में साहस की मिसाल है,मधु मोहना न्यूयॉर्क–जीवन जैसे जंग, हो गई अब वो बुढ़िया । पोती को उपहार, बना कर दी है गुड़िया ,वैशाली रस्तोगी जकार्ता इंडोनेशिया –तुमने संस्कृति का साथ निभाया है।वाह!नारी तुम एक,तुम्हारे रूप अनेक,*डॉ आरती पाठक*-“एक बार पुनः तुम्हें उठ खड़ा होना है,विश्वासों के बंदनवार सजाने हैं ,कसमसाते हुए जज्बातों को ,
रास्ता बदल लिया जाए,दो छत्ती से अरमान उतार,रचना श्रीवास्तव केलिफोर्निया– बिखरे आत्मसम्मान की पोटली लिए,आशा की पगडण्डी,पर चल निकली, मंजू श्रीवास्तव मन–फिर क्यों ढूँढे कांधा कोई ? फिर क्यों तेरी आँख है रोई ? आदि साहित्यकारों की रचनाएं प्रमुख रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.