Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धानाथ जी आश्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
समाधि पर धोक लगाकर लिया आशीर्वाद
लक्ष्मणगढ़, (8 मार्च 2024)। शेखावाटी के सुप्रसिद्ध आस्था के केन्द्र श्रद्धानाथ जी महाराज के आश्रम में महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में दूरदराज से महाराजश्री के शिष्य, अनुयायी, भक्त व श्रद्धालुओं ने आश्रम परिसर में समाधि पर धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर आश्रम के पीठाधीश्वर बैजनाथ जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम को पलसाना के संत मनोहरशरणदास महाराज व श्रद्धानाथ आश्रम के युवा संत प्रकाशनाथ महाराज ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जयकांत खरादी के नेतृत्व में लक्ष्य भातरा , तृप्ति शर्मा, मोहित शर्मा ,मनुश्री भातरा, रूचिका शर्मा, वैष्णवी,माधव,यश, निष्ठा,अक्षय पंवार आदि बाल कलाकारों ने शिव महिमा से संबंधित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश जोशी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीएस जाट, पंचायत समिति सदस्य अमृत ख्यालिया, काँताप्रसाद मोर सहित अनेक लोग मौजूद। प्रारम्भ में संत मनोहर शरण दास महाराज ने द्वीप प्रज्वलित किया जबकि युवा संत प्रकाश नाथ महाराज ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया संचालन राजीव जोशी ने किया