Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर, (8 मार्च 2024)। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर श्री श्याम बाबा लक्खी मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक अधिकारीगण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
आदेशानुसार सेक्टर 1 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कुणाल राहड उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद, अनिल कुमार शर्मा सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग सीकर, विजय भास्कर नायब तहसीलदार दांतारामगढ़, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक राकेश कुमार लाटा जिला साक्षरता अधिकारी सीकर, राजेन्द्र सिंह चौहान नायब तहसीलदार लोसल को श्री श्याम मंदिर परिसर व मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम, सेक्टर -2 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक महिपाल सिंह राजावत तहसीलदार दांतारामगढ़,, महेन्द्र सिंह चारण अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका दांतारामगढ़, द्वितीय पारी में महिपाल सिंह नायब तहसीलदार पलसाना, दयानन्द सिंह सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सीकर को 75 फीट से लखदातार ग्राउण्ड तक का सम्पूर्ण क्षेत्र, सैक्टर 3 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नारायण राम दैया तहसीलदार नेछवा,बजरंग लाल मीणा नायब तहसीलदार धोद, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक जय सिंह मीणा तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी, अरविन्द सामौर मुख्य आयोजना अधिकारी सीकर को लामिया तिराहा क्षेत्र से लखदातार ग्राउण्ड तक, सैक्टर 4 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नरेश बारोठिया सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सीकर, हनुमानाराम तहसीलदार लक्ष्मणगढ़, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक धर्मवीर मीणा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर ,रमेश कुमार मीणा अधीक्षण अभियन्ता वाटर शैड सीकर को चारण खेत ग्राउण्ड से केरपुरा तिराहा होते हुए रींगस रोड तक सम्पूर्ण मार्ग, सैक्टर 5 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नेहा मिश्रा उपखण्ड अधिकारी खण्डेला, राकेश चौधरी जिला रोजगार अधिकारी सीकर, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक ज्वाला सहाय मीणा उप पंजीयक सीकर, शिशुपाल सिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति खण्डेला को पाॅवर ग्रिड लखदातार ग्राउण्ड रोड से खाटूश्याम विकास सोसायटी, श्याम कुण्ड, कबुतर चौक, रींगस रोड से तोरण द्वार मण्ढा चौराहा बस स्टेण्ड तक का खाटू शहर का मध्य भाग, सैक्टर 6 में प्रथम पारी में प्रातः10 बजे से रात्रि 10 बजे तक रजनी चौधरी तहसीलदार सीकर, बाबुलाल नायब तहसीलदार सीकर ग्रामीण, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक रामचन्द्र गुर्जर तहसीलदार फतेहपुर संजय खेदड नायब तहसीलदार खण्डेला को अलोदा तिराहा दांता रोड पीडब्ल्यू चैकी मंदिर के पीछे थाने के आस-पास का क्षेत्र, अलोदा सडक से दांता सडक तक का सम्पूर्ण वाहन निर्गमन क्षेत्र,सैक्टर 7 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक दमयन्ति कंवर उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर, फारूख तहसीलदार लक्ष्मणगढ़, द्वितीय पारी में धीरज झाझडिया तहसीलदार खण्डेला रामधन कुडी विकास अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को यातायात पार्किंग एवं मण्डा खाटू सडक से रींगस खाटू सडक के मध्य का सम्पूर्ण यातायात पार्किंग क्षेत्र, सैक्टर 8 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक सविता शर्मा उपखण्ड अधिकारी रींगस, पवन कुमार नायब तहसीलदार फतेहपुर, द्वितीय पारी में लोकेन्द्र मीणा तहसीलदार रींगस, अनिल खण्डेलवाल वरिष्ठ महाप्रबंधक रीको सीकर को रींगस खाटू मार्ग, मण्ढा मोड से सरगोठ एवं सम्पूर्ण रींगस कस्बा, सैक्टर 9 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक जय कौशिक उपखण्ड अधिकारी सीकर, राजेन्द्र कुमार चौधरी सहायक निदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग सीकर , द्वितीय पारी में शिशपाल विकास अधिकारी पंचायत समिति पिपराली को पुलिस थाना , कबुतर चौक , गवाड चौक , मण्डा चौराहा , अस्पताल एवं अलौदा तिराहा तक नियुक्त किये गये है।