Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(18 सितम्बर 2023)। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खुशाल ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी अनुज्ञापत्राधारियों से कहा है कि वे अपने शस्त्रा अपने संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाऐं। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने एवं झुंझुनू जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा की सभी मतदाता विशेषकर कमजोर वर्ग के मतदाता बिना किसी आतंक व भय के अपने संवैधाानिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों को नियंत्रिक करने एवं विभिन्न वर्गो समुदायो के बीच तनाव टकराव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल, अद्र्वसैनिक बल, सैनिक बल, सशस्त्रा पुलिस, सिविल डिफेन्स, होमगार्ड, बैंक के सुरक्षा गार्ड, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे, जो कि कानून व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत हो अथवा जिन्हें पृथक से अनुमति प्रदान की गई हो। राईफल एसोसियशन एवं स्पोर्टस मैन जो राईफल एसोसियशन के मेम्बर होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हो, उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।