Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लायंस क्लब द्वारा प्रांतीय सेवा सप्ताह पंचानन कार्यक्रम दंत परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ
झुंझुनूं,(4 अक्टूबर 2023)। लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा प्रांतीय सेवा सप्ताह पंचानन कार्यक्रम के अंतर्गत आज हवाई पट्टी रोड पर स्थित एस जी लर्नर्स उच्च माध्यमिक स्कूल में लायन डॉक्टर खुशबू राठौङ के सहयोग से दंत परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में स्कूल के 100 से अधिक बच्चों का दांत व मुख परीक्षण कर उन्हें निशुल्क उचित दवा व परामर्श प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत थे । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन एस के केजरीवाल, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेंद्र व्यास,लायन डॉ उमेद सिंह, लायन डॉ दीपेंद्र सिंह शेखावत, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन शिव कुमार जांगिड़, ला महिपाल सिंह, लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, लायन रिंकेश लाठ, लायन अशोक सोनी, स्कूल के प्रबंधक कान सिंह शेखावत, योगेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह, राजेन्द्र व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।