Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने निपटाए सर्वाधिक मामले
प्रदेश भर में रहा प्रथम स्थान पर
झुंझुनूं,(12 जनवरी 2024)। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू वर्ष भर में लंबित मामलों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिला आयोग के अध्यक्ष मनोज मील एवं सदस्या नीतू सैनी की बैंच ने वर्ष 2023 में 951 मामलों का निस्तारण किया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। गौरतलब है कि 14 मार्च को जिला आयोग में बतौर अध्यक्ष मनोज मील ने कार्यभार संभाला, जिसके बाद प्रकरणों के निस्तारण में गति आई। सदस्या नीतू सैनी ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष मनोज मील के मार्गदर्शन में वर्ष 2023 में औसतन 3.37 प्रकरण प्रतिदिन निपटाए गए हैं , इसमें आयोग के कर्मचारियों एवं अधिवक्ता गणों का भी विशेष सहयोग रहा है।