Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बड़ागांव, (27 फरवरी 2024)। यमुना जल झुंझुनूं को नहर से सिंचाई का पानी देने के केंद्रीय जल बोर्ड द्वारा 1994 के समझौते के अनुसार पानी देने के लिए बनी डीपीआर को स्वीकृत करने के लिए जिले में चल रहे आंदोलन के तहत बड़ागांव के कालेज बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना जारी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार नई डीपीआर के नाम पर जिले की जनता को गुमराह करना बंद करें।इस दौरान सुमेर धाभाई, प्यारे लाल झाझड़ियां, टोडाभीम,अनवर हसन, रोहिताश, इंद्राज, सुमेर सिंह, गुगन चौधरी, मोहरसिंह, रघूवीर सिंह, भाग चंद्र, मातादीन शर्मा, रामकुमार,सुंदर पंवार, रामजीलाल,सोहन लाल, प्रभाती लाल,अंजुन बांगड़वा व संयोजक चौधरी महताब सिंह खरबास।