Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
स्वर्गीय नरोत्तम लाल जालान की पुण्य स्मृति में मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों के लिए लगाया अन्नक्षेत्र एवं बांटी कंबले
झुंझुनूं (14 जनवरी 2025)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय पुराना बस स्टैंड समीप मित्तल कॉलोनी स्थित चंदा देवी नरोत्तम लाल जालान निवास के सामने नोहरे में सोमवार प्रातः 11 बजे से सांयकाल तक स्वर्गीय नरोत्तम लाल जालान की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन के सौजन्य से जरूरतमंदों के लिए अन्नक्षेत्र लगाकर उन्हें बैठाकर भोजन प्रसाद खिलाया गया एवं कंबल वितरण किए गए। अतिथियों द्वारा गरम पूड़ी, सब्जी और लड्डु वितरित कर अन्नक्षेत्र एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व बतौर अतिथि उपस्थित जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, यातायात प्रभारी हरफूल सिंह मीणा, दानदाता परिवार के उमेश जालान, दिनेश जालान, चंदा देवी जालान, सविता जालान कशिश जालान का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से दुपट्टा औढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया।
यातायात प्रभारी हरफूल सिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में आयोजक संस्था एवं जालान परिवार द्वारा आयोजित अन्य क्षेत्र एवं कंबल वितरण कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की भी जानकारियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करने से व्यक्ति की सुरक्षा तो होती ही है साथ ही नियमों का पालन व्यक्ति का कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर उपस्थित श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष सम्पत चुडैलेवाला, श्री गोपाल गौशाला झुंझनूं अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, मंत्री विपिन राणासरिया, सूर्यकांत टीबडा, सुनील गुप्ता भोड़कीवाला, मुकेश गुप्ता हलवाई, अमित जगनानी एवं अन्य जन ने सेवा कार्य में सहयोग किया।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में कंबल वितरण कार्यक्रम विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से किया जाता है इस वर्ष दिसंबर से शुरू कार्यक्रम का आज मकर संक्रांति पर्व पर समापन किया गया उन्होंने बताया कि इस वर्ष 4800 (चार हजार आठ सौ) की संख्या में कंबलों का वितरण किया गया है।