Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

हरिशरण जी महाराज ने राम कथा में राम भरत मिलाप का मार्मिक प्रसंग सुनाया


झुंझुनूं, (25 नवंबर 2023)। पुराना बस स्टैंड मित्तल कॉलोनी स्थित जालान निवास के सामने नोहरे में   गायत्री देवी जालान फर्म छोटेलाल श्यामसुंदर जालान कपड़ा बाजार की ओर से प्रभात फेरी परिवार झुंझुनू के संयोजन में भव्य   राम कथा में सातवें रोज शनिवार को भव्य   राम कथा में व्यास पीठ से हरि शरण जी महाराज ने कहा कि जब राम-भरत मिलाप हुआ तो भरत राम से लिपटकर रोने लगे। वह दृश्य बहुत मार्मिक था। भरत ने राम से कहा कि अयोध्या पर राज करने का अधिकार सिर्फ आपको है, आपकी जगह कोई भी नहीं ले सकता और राम से अयोध्या वापस चलने की ज़िद करने लगे। इस दृश्य में भाईयों के बीच प्रेम की पराकाष्ठा को दर्शाया गया है

भरत मिलाप प्रसंग को बताते हुए महाराज  हरि शरण जी ने कहा कि राम ने भरत को हृदय से लगा लिया और कहा, भैया भरत! तुम तो अत्यंत नीतिवान हो। क्या तुम समझते हो कि मुझे राज्य के निमित्त पिता के वचनों को भंग कर देना चाहिये? क्या धर्म से पतित होना उचित है? तुम्हें ज्ञात है कि मैं पिताजी की आज्ञा का उल्लंघन कदापि नहीं कर सकता। पिताजी ने स्वयं ही तुम्हें राज्य राज्य प्रदान किया है, अतः उसे ग्रहण करना तुम्हारा कर्तव्य है। परंतु भरत ने राज्य लेने से इनकार कर दिया एवं वे प्रभु राम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या लौट गए और उन्होंने खड़ाऊ को ही राज सिंहासन पर विराजित कर दिया। यह था भरत का अपने बड़े भाई राम के प्रति अगाध प्रेम। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम भरत बनकर जीवंत झांकी सजाई गई।

 

जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सुभाष चन्द्र जालान ने बताया कि व्यास पीठ से हरिशरण जी महाराज द्वारा 27 नवंबर तक मध्यान 1 बजे से सांय 5 बजे तक संगीतमय राम कथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा।

 

इस अवसर पर आयोजक सुभाष चन्द्र जालान, गोपाल जालान, राम रतन जालान प्रमोद जालान, परमेश्वर जालान, अरुण जालान, मुकेश जालान, शिवकुमार जालान, दिनेश जालान, विनोद जालान, स्मित जालान, नारायण जालान, नन्दकिशोर जालान, रूपेश तुलस्यान, बंटी पंसारी, दिनेश ढंढारिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान श्रीकांत पंसारी, निर्मल मोदी, कुंदन सिंगडोदिया, चंद्रभान शर्मा खाजपुरिया, बालकिशन भुकानिया, सुरेंद्र सुरेका, रोहित गुप्ता, ललित अग्रवाल, रतन जोहरीवाल, कि्श अग्रवाल, गजेंद्र जोहरीवाल, कन्हैयालाल जोहरीवाल, विश्वकांत जोहरीवाल, पवन जोहरीवाल, विजय कुमार तुलस्यान, बिहारी लाल केडिया भाटीवाड, अशोक गोटेवाला, शिव खेतान, गोविन्द छापड़िया, अनिल पंसारी, डुंगरमल भुकानिया, रधुनाथ़ पोद्दार, सम्पत पुरोहित, परमेश्वर हलवाई, कैलाश चंद्र सिंघानिया, मुलचंद खेतान, सीए अर्जुन लाल केडिया, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, नितिन अग्रवाल, रामचंद्र तुलस्यान, कृष्ण कुमार शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक केडिया, विमल टमकोरिया, सुरेश पाटोदिया एवं अमित शर्मा सहित अन्य भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.