Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में 13 अप्रैल को आयोजित होगा निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श सेवा शिविर
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (27 मार्च 2025)। श्री रघुनाथ अस्पताल के चिकित्सकों की टीम 13 अप्रैल रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श सेवा देंगी।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि अस्पताल में के महाप्रबंधक रघुवीर पारीक ने छात्रावास के प्रतिनिधि मंडल ने 13 अप्रैल को समाजसेवी आनंद कुमार बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर लगाने का आग्रह किया था। जिसे श्री पारीक ने स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान कर श्री रघुनाथ अस्पताल के चिकित्सकों की टीम की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में 13 अप्रैल रविवार को निःशुल्क सेवा प्रदान करने की रजामंदी दी है। संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित से आयोजित स्व बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर 13 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड व सरकारी सेवा में चयनित सैनी युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।