Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

समाजसेवी मरहूम डॉ. सलाऊदीन चोपदार साहब की मनायी गयी चौथी पुण्यतिथि

झुन्झुनूं (5 सितंबर 2024)। समाजसेवी मरहूम डॉ. सलाऊदीन चोपदार साहब की चौथी बरसी पर उनके सुपुत्र एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार ने कब्रिस्तान पहुंचकर उनकी कब्र पर खिराजे अदीकत पेश किया तथा जिला मुख्यालय स्थित श्री गोपाल गौशाला पहुंचकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सवामणी की और गायों को गुड़, चारा एवं लड्डू खिलायें। इस अवसर पर गौशाला के प्रबंधक एवं समाजसेवी श्री प्रमोद खंडेलिया जी ने एम.डी. चोपदार को स्मृति चिन्ह देकर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित बी.डी.के. अस्पताल पहुंचकर अस्पताल के पी.एम.ओ. डॉ. संदीप कुमार जी पचार के साथ रोगियों को फल वितरित किये एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के सदस्य सरफराज अली खान, मनवर दीवान, रेहान दीवान, इमरान मंडेलिया, इस्तियाक कुरेशी, अनीष कुरेशी, बबलू चोपदार, रफीक चोपदार, मुकेश कुमार, अजहर हुसैन, उस्मान चोपदार, जिला मदरसा कमेटी के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर, युनुस रंगरेज, सरीफ खान, याकुब काजी, अजीज मारिगसर, संजय योगी, इरफान खान, इमरान फारूकी, आकाश कुमावत, मुकेश हालू, राहुल कुमार, कुलदीप सिंह भाटी व सैयद आबिद सहित काफी गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.