Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बीकानेर चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित होगा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग
- 6.55 करोड़ रुपए की लागत से होगी विभाग की स्थापना - 4 करोड़ रुपए की लागत से होगा ई.एन.टी. विभाग का सुदृढीकरण
जयपुर, (11 अगस्त 2023)। सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवीन विभाग के निर्माण कार्याें तथा अन्य आवश्यकताओं के लिए 6.55 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ ही, महाविद्यालय के ई.एन.टी. विभाग में विभिन्न सुविधाओं और उपकरणों के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।
गहलोत के इस निर्णय से आपात स्थिति में रोगियों का उपचार एवं चोट का इलाज शीघ्रता से किया जा सकेगा। इससे आमजन को त्वरित एवं बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी।
सागवाडा के ज्ञानपुर में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र-
डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति के ज्ञानपुर (भासौर) में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए आवश्यक पदों के सृजन तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।