Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रसाऱण तंत्र होगा और अधिक सुदृढ़ – ऊर्जा राज्य मंत्री

जयपुर, (24 मार्च 2025)। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विद्युत प्रसारण तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रसारण तंत्र को सुधारने के लिए 220 केवी के सात जीएसएस मेनार (उदयपुर), दरीबा (उदयपुर), सलूम्बएर, डूंगरपुर, सागवाडा (डूंगरपुर), दलोत (प्रतापगढ) एवं नाथद्वारा (राजसमन्द) तथा 132 केवी के तीन जीएसएस सराड़ा, कोटड़ा एवं सायरा का निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
ऊर्जा राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से वर्ष 2022 से लंबित 400 केवी जीएसएस उदयपुर के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो सका है। उन्होंने बताया कि 400 केवी जीएसएस उदयपुर व संबंधित लाइनों के निर्माण के लिए कार्यादेश 19 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। इस जीएसएस का निर्माण वर्ष 2027 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने तक निर्माणाधीन मावली व दरीबा जीएसएस को शीघ्र पूर्ण कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, इससे उदयपुर का विद्युत अधिभार कम हो सकेगा।
इससे पहले विधायक फूल सिंह मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने उदयपुर जिले में विद्युत अधिभार (ओवरलोड) की समस्या का निराकरण करने के लिए 33 केवी के सबस्टेशनों के वर्तमान में स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.