Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

”प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान”का शिक्षा मंत्री ने कनवाड़ी गांव से किया शुभारम्भ

जयपुर (09 सितम्बर 2024)। ”प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान” का शुभारम्भ सोमवार को शिक्षा मंत्री (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार मदन दिलावर द्वारा झालावाड़ जिले के कनवाड़ी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया गया।
”प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान” के शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को किताबों को प्रवाह से पढ़ना सिखाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 9 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक ”प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान” चलाया जा रहा है।
80 लाख बच्चों को करवाई जाएगी किताबों की रीडिंग—
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी। इससे विद्यार्थियों में आनन्द और आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निजी विद्यालयों की अपेक्षा राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर तो बढ़ा ही है, बल्कि बच्चों को अच्छे संस्कार और ज्ञान का बोध भी करवाया जा रहा है।
इस नवाचार का शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलेगा अद्भुत परिणाम—
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत हिन्दी दिवस मनाया जाएगा एवं स्थानीय भाषा में कविता एवं कहानी सुनाने सहित निपुण मेले आदि का आयोजन होगा। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चों को व्याकरण का अच्छे से अच्छा ज्ञान दें ताकि उनको धारा प्रवाह में सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा नवाचार है जिसका शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत परिणाम देखने को मिलेगा।
 
अभियान के उद्देश्य की दी जानकारी—
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस अभियान के मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशल का विकास करना, पठन कौशल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना, पठन कौशल, पठन में प्रवाहशीलता एवं अवधारणाओं की समझ हेतु प्रेरक एवं अनुकूल वातावरण का निर्माण करना, पठन कौशल हेतु उपलब्ध पुस्तकों, संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित कर पठन अभ्यास के नियमित अवसर उपलब्ध करना तथा स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत-कविता इत्यादि को कक्षा-कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के अवसर प्रदान करना है।
अभियान के तहत आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां—
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के उपनिदेशक नादान सिंह गुर्जर ने 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पुस्तकालय दिवस एवं हिन्दी दिवस मनाए जाएंगे। वहीं विद्यालयों में कविता व कहानी सुनाने की गतिविधियां, डिजिटल आईसीटी आधारित कहानी व कविता पढ़ने का दिवस, समुदाय में स्थानीय भाषा में गायन दिवस तथा समुदाय के साथ निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा।
‘‘प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के पोस्टर का किया विमोचन—
इस दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा ‘‘प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छे धारा प्रवाह में किताब पढ़कर सुनाई गई जिसे सुनकर शिक्षा मंत्री प्रसन्न हुए और उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को अच्छा ज्ञान देने पर बधाई दी।
 
‘‘प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ की मोबाइल लाइब्रेरी वैन को दिखाई हरी झण्डी—
”प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान” के तहत शिक्षा मंत्री द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी वैन का उद्घाटन भी किया गया तथा हरी झण्डी दिखाकर उसे रवाना किया गया। साथ ही शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व में चलाए गए वृहद पौधारोपण अभियान में शिक्षा विभाग का बेहतरीन सहयोग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की उपायुक्त ओमप्रभा, कनवाड़ी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.