Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (14 जून 2024)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग झुंझुनू की ओर से जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति एवं एफएचटीसी की प्रगति एवं बैठक के एजेण्डा के अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की गई। अधीक्षण अभियंता शरद माथुर ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया । जिला कलक्टर ने एफएचटीसी की प्रगति बढ़ाने तथा योजना का कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिशाषी अभियंता परियोजना तथा सहायक अभियंताओं को एफएचटीसी के लक्ष्य निर्धारित किए। बैठक में कलेक्टर ने हर घर जल नल अभियान के कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कार्य अंतिम चरण में है उन्हें जल्द पूरा कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कि जाये । उन्होंने पीएचईडी अधिकारियों को हर पंचायत में पेयजल के सैंपल लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मानसून से पहले मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता शरद माथुर सहित ब्लॉक स्तरीय अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद रहे।