Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (31 अगस्त 2023)। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना के तहत ‘‘ राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 सितम्बर के मध्य किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 1 सितम्बर को सुबह 9.15 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम में किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि इस दौरान स्वर्ण जयंती खेल स्टेडियम एवं सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वालीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल व खो-खो खेल का आयोजन होगा, वहीं झुंझुनू एकेडमी विज्डम सिटी एवं न्यू मेजर डिफेंस एकेडमी वारिसपुरा में टेनिस बॉल एवं क्रिकेट खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।