Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

ब्राह्मण महासंगम के लिए 8 स्थानों पर बनेगी चैक पोस्ट

जयपुर, (31 अगस्त 2023)। आगामी 3 सितम्बर को रामनिवास बाग, अल्बर्ट हाॅल पर आयोजित होने वाले ब्राह्मण महासंगम के मात्र 3 दिन शेष है। कल 01 सितम्बर को पुरे प्रदेश में 100 से अधिक वाहन रैली निकाली जा रही है। जयपुर में भी मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से विद्याधर नगर स्थित भगवान परशुराम सर्किल तक वाहन रैली निकलेगी। साथ ही 5000 कार्यकर्ता सम्भालेंगें कार्यक्रम की व्यवस्था ।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गब्बर कटारा ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ की और से पुरे प्रदेश में 100 से अधिक वाहन रैलियां निकाली जा रही है।  कटारा ने बताया कि महासंगम के लिए 8 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई गई है। साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। टोंक रोड पर चेक पोस्ट वाटिका रोड पर, आगरा रोड पर बस्सी मोड पर, सीकर रोड पर 14 नं. के पास, दिल्ली रोड पर कुंडा के पास, अजमेर रोड पर भांकरोटा पर, कालवाड़ रोड पर झोटवाड़ा पंखा काटां, फागी रोड पर मदरामपुरा बालाजी और सीरसी रोड पर खातीपुरा मोड पर बनाई गई है।
कटारा ने बताया कि पं. सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महासभा के हजारो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की 2 माह से तैयारी कर रहे है और जिस प्रकार का रेसपोन्स आ रहा है उससे लगता है कि ये राजस्थान प्रदेश का सबसे बडा सामाजिक कार्यक्रम होगा। आज जयपुर में कार्यालय पर आयोजित बैठक में विभिन्न समितियों का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने किया। जिसमें स्वागत समिति, वाहन समिति, पार्किंग समिति, भोजन समिति, यातायात समिति प्रमुख है। पुरे प्रदेश में महासभा की ओर से नियुक्त प्रभारी दौसा, अलवर, प्रतापगढ व उदयपुर आचार्य राजेश्वर, भरतपुर, धौलपुर एडवोकेट एच.सी गणेशिया, टोंक भीलवाड़ा, अजमेर में पं. दिनेश शर्मा, जयपुर देहात, झुझूंनू, सिकर में पं. मुकेश भारद्वाज, हनुमानगढ ,श्रीगंगानुर में राकेश शर्मा चूरू, कोटा में संजय व्यास, बीकानेर, नागौर में श्योपत सिंह कायल एवं गजानन्द शर्मा, जोधपुर पाली में सत्यप्रकाश बोहरा, सिरोही,जालौर में अंकित रावल, बूंदी, झालावाड़, बारां में मधुसूदन शर्मा, सवाई माधोपुर, करौली में राधेश्याम मेहता, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जालौर में सत्य प्रकाश शर्मा आज से दौरेे पर रवाना हो गए है। साथ ही आज नेपाल ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि जयपुर आ गये है। जिन्होने आज योगगुरू ढाकाराम के सानिध्य में महासभा कार्यालय पर ब्राह्मण महासंगम को समर्थन दिया है।  
साथ ही आज विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेशभर से आने वाली बसों एवं छोटे वाहनों जिन पर ब्राह्मण महासंगम का झंडा, पोस्टर, स्लोगन एवं स्टीकर लगे हुए है, ऐसे जयपुर आने वाले वाहनों के लिए टोल प्लाजा फ्री किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.