Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

सीकर के 326227 लाभार्थियों को 383713100 रुपए की राशि डीबीटी की गई

सीकर, (27 जून 2024)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का जिला स्तरीय समारोह गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खाते में सीधा हस्तांतरण किया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य के  8835137 लाभार्थियों के खाते में 10379577888 करोड़ रुपये  की राशि डीबीटी की गई। एक अप्रैल, 2024 से पेंशन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपए कर दी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने  लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान सीकर जिले के 326227 लाभार्थियों के खाते में 383713100 रुपए की राशि का खाते में सीधा  हस्तांतरण किया गया।

इन योजनाओं का हो रहा संचालन –

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों  द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर कमर चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, रतनलाल जलधारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पुरोहित, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर प्रियंका पारीक, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई गार्गी शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.