Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

स्काउट गाइड मिनी जंबूरी हेतु जिला कलेक्टर ने ली बैठक

रीजनल मिनी जंबूरी का होगा भव्य आयोजन - जिला कलेक्टर

झुंझुनू,(19 जुलाई 2024)।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 8 से 12 सितंबर 2024 तक स्काउट गाइड रीजनल मिनी जंबूरी का आयोजन सहित कर्नल शहीद जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान एवं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर किया जाएगा। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रीजनल मिनी जंबूरी के भव्य आयोजन हेतु जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिला परिषद सभागार में विभिन्न शिक्षा विभाग एवम् जिला स्तरीय अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें आयोजन के भव्य एवं सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अन्य राज्यों के स्काउट्स गाइड्स झुंझुनू जिले की मधुर यादें यहां से लेकर जावे, ऐसा प्रयास हम सब को समन्वित प्रयासों से करना है।
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया की रैली में सेंट्रल पश्चिम क्षेत्र के गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर एवम् नागर हवेली, दमन एंड दीव, सेंट्रल रेलवे तथा सेंट्रल रीजन से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के चयनित 2500 स्काउट्स गाइड्स गाइड्स सहभागिता करेंगे।

जिला मुख्य आयुक्त एवम् मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया सिंह ने बताया कि झुंझुनूं में मिनी भारत का नक्शा साकार होगा तथा यहां पर एडवेंचर, स्काउट गाइड की क्षमता, कौशल, सहयोग, सेवा भाव, शिविर जीवन, तकनीकी, ज्ञान प्रदर्शन, साहसिक गतिविधियों, आत्मविश्वास, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, झांकी प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता की भावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से इस रीजनल मिनी जंबूरी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका, मनोज ढाका, सहायक निदेशक पर्यटन देवेंद्र चौधरी, खेल अधिकारी राजेश ओला, नेहरु युवा केंद्र से मधु यादव, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, आबकारी विभाग से राजेंद्र मीणा सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, सीडीपीओ मंजूलता, सी.ओ. गाइड सुभिता महला, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह, सहित शिक्षा विभाग के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.