Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला कलक्टर ने भगीना में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया निरीक्षण

शिविर में बैंक प्रतिनिधि के नहीं आने पर दिया नोटिस

झुंझुनूं, (4 जनवरी 2024)। जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पिलानी पंचायत समिति के भगीना में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन को पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम दुर्घटना बीमा योजना, विश्वकर्मा योजना, स्वामित्व योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की अपील की। जिला कलक्टर ने शिविर में मौजूद लोगों को बताया कि झुंझुनूं जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी कि वे हर पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाएं। शिविर में आमजन ने अपनी समस्याएं भी बताईं जिनके लिए जिला कलक्टर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। अटल पेंशन योजना के संबंध में शिविर में मौजूद कई लोगों का इसका लाभ नहीं मिलने की शिकायत आने पर जिला कलक्टर ने बीडीओ को पाबंद किया कि इन लोगों की समस्या का समाधान होने की रिपोर्ट देने के बाद ही वे शिविर से प्रस्थान करें। शिविर में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया भी साथ रहे।

बैंक प्रतिनिधि नहीं आने पर नोटिस:

जिला कलक्टर अग्रवाल ने शिविर में बैंक प्रतिनिधि के नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने एलडीएम गोपाल प्रसाद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद यूको बैंक की विद्याविहार शाखा के प्रबंधक को नोटिस दिया है कि बैंक का प्रतिनिधि शिविर की पूर्व सूचना के बाद भी क्यों नहीं पहुंचा। वहीं यूको बैंक के जयपुर उप महाप्रबंधक को भी अवगत करवाया गया है कि बैंक के प्रतिनिधि की अनुपस्थित होने की वजह से शिविर में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ मिलने से आमजन को वंचित रहना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.