Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने श्योपुरा और देवरोड़ में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

श्योपुरा में पानी एकत्रित होने की शिकायत पर चिड़ावा ईओ को दिए निस्तारित करने के निर्देश

झुंझुनूं, (4 जनवरी 2024)। जिले में आमजन की समस्याओं का निराकरण उनके निवास स्थान के समीप ही करने उद्देश्य से जनसुनवाई शुरु की गई है। माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। गुरुवार को चिड़ावा उपखंड के श्योपुरा और देवरोड़ ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल भी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ग्रामीणों से संवाद करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की अपील भी की। अग्रवाल ने जनसुनवाई में रास्ते के विवाद संबंधी प्रकरण अधिक आने पर अधिकारियों को कहा कि यथासंभव रास्ते के विवाद के मामले आपसी समझाईश से ही सुलझाएं। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा कि रास्ते के विवाद मिलजुलकर सुलझाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने खराब हुई फसल का मुआवजा नहीं मिलने में देरी, हाईटेंशन विद्युत लाईन ऊपर करवाने संबंधी समस्याएं रखीं जिस पर जिला कलक्टर ने तुरंत समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं श्योपुरा में चिड़ावा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकले पानी के एकत्रित होने संबंधी शिकायत पर उन्होंने तुरंत चिड़ावा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को समस्या निस्तारित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने देवें। जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के लिए उनसे मिल सकता है, समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। इस दौरान चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार कमलदीप पूनिया भी साथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.