Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जिला कलेक्टर ने किया हर्ष पर्वत का निरीक्षण
हर्ष पर्वत पर कचरा निस्तारण के लिए वन विभाग के द्वारा कचरा पात्र रखे जाने के निर्देश दिए
सीकर (9 जून 2024)। जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने हर्ष पर्वत स्थल का निरीक्षण कर वन विभाग को साफ-सफाई व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रविवार को हर्ष पर्वत का दौरा कर महादेव मंदिर के दर्शन किए। वन्य जीव बंदरों की सुरक्षा व्यवस्था उनके खाने की व्यवस्था करने में आमजन का सहयोग लेने के लिए निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने वन विभाग के रेंजर को निर्देश दिए कि हर्ष पर्वत पर जाने वाली सड़क के दोनों और पेड़-पौधे लगवाए जाए जिससे पर्यावरण संरक्षण होने के साथ ही पैदल यात्रियों को छाया की सुविधा भी मिल सकेगी।
उन्होंने हर्ष पर्वत पर कचरा निस्तारण के लिए वन विभाग के द्वारा कचरा पात्र रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर इसे मूर्त रूप देने के लिए निर्देशित किया ।