Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मिलावट की आशंका पर 22 किलो गर्म मसाला जब्त किया,मसालों के सैम्पल लिए
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान
सीकर,(10 जून 2024)। । शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य वस्तओं की जांच का कार्य लगातार किया जा रहा है। मसालों के सैम्पलों में मिलावट पाए जाने पर के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई कर मसालों के सैम्पल लिए गए। सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोमवार को सेटर प्वाइंट सीकर के यहां से एवरेस्ट ब्राण्ड के साही पनीर मसाला, किचन किंग मसाला, उमा ट्रेडीविजन प्राइवेट लिमिटेड के यहां से एमडीएच के चंकी चाट मसाला, बनवारीलाल सक्षम कुमार बिदावतजी का के यहां से मीट मसाला, साढाणी ब्रादर्श के यहां से रामदेव ब्रांड के गरम मसाला, जलजीरा का सैम्पल लिया गया। वहीं मिलावट की आशंका पर 22 किलोग्राम गर्म मसालों का जब्त किया गया।