Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया औचक निरीक्षण

अधिकारियों को दिए साफ-सफाई एवं पाकिर्ंग की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश

झुंझुनूं ,(06 मार्च 2024)। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा बुधवार को उप जिला अस्पताल चिड़ावा का औचक निरक्षण किया गया। जिला कलक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई और मरीजों को मिलनी वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने ऑक्सीजन प्लान्ट, लैब, एक्सरे कक्ष, पर्ची काउन्टर, दवा वितरण काउन्टर, ओपीडी ब्लॉक, लेबर रूम आदि का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रभारी को पर्ची काउन्टर बढ़ाने, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व पाकिर्ंग व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में आपरेशन थियेटर को सक्रिय करने व बड़े ऑपरेशन शुरू करने के लिए भी व्यापक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिशीघ्र आरएमआरएस की बैठक आयोजित कर एमआरएस की उपलब्ध राशि का उपयोग करने एवं नवीन भवन के लिए टेंडर वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निजी लैबों पर जांच करवाने के संबंध में जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने तुरन्त उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता व बीसीएमओ चिड़ावा को इन निजी लैबों की जांच करने के निर्देश दिए गए। निरक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उप जिला अस्पताल के परिसर में वेटिंग एरिया में टूटी हुई कुर्सियों आदि हटाने एवं वेटिंग एरिया को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा व तहसीलदार चिड़ावा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.