Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 18 जुलाई। पंचायत समिति खेेतड़ी के सभागार में मंगलवार को विकास अधिकारी शिशुपाल सिंह की अध्यक्षता में अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में आज के परिपेक्ष्य में जल की महता पर प्रकाश डाला एवं अटल भू जल योजना को सफल बनाने के लिए आमजन में चेतना जगाने पर जोर दिया। जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर के उप निदेशक जयदीप दोगने एवं अनिल जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कम पानी की फसलों को उगाने के बारे में बताया। भूजल वैज्ञानिक प्रभारी राजेश पारीक ने अब तक की गई प्रगति से अवगत करवाया। कृषि अधिकारी कृष्ण मुरारी जांगिड़ उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में बताया तो वहीं आईईसी विशेषज्ञ अशोक कुमार सैनी एवं कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार ने योजना के तहत खेतड़ी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो एवं आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्याे से अवगत करवाया।