Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

देवासी ने शनिवार को अरठवाडा, भेव, बागसीन, मोरली और अन्दौर में की जनसुनवाई

जयपुर, (24 मई 2025)। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शनिवार को सिरोही की शिवगंज पंचायत समिति के अरठवाड़ा, भेव, बागसीन, मोरली और अन्दौर में जनसुनवाई की, साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत वार जनसुनवाई एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों का प्रमुख लक्ष्य यह है कि ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए व साथ ही विकास कार्यों की जानकारी भी दी जा सके। उन्होंने आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्य पूर्ण प्राथमिकता के साथ करवाए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को बिजली एवं पानी की सुचारु आपूर्ति, अतिक्रमण हटाने, सड़क स्वीकृत करवाने, जल जीवन मिशन में वंचित घरों को जोड़ने, शिक्षा संस्थानों में रिक्त पदों को जोड़ने, स्पीड ब्रेकर बनाने, ग्रेवल सड़क बनाने, सहित विभिन्न विभाग यथा राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि से संबंधित परिवेदनाओं से अवगत करवाया जिस पर राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित नियमानुसार कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सहित अन्य अतिथियों ने ग्राम पंचायत अरठवाडा में खेल मैदान की अपूर्ण चार दीवारी को पूर्ण कराने का कार्य अरठवाडा, दौलाराम मीणा के घर से रामदेवजी मंदिर तक सड़क कार्य, पानी की टंकी से ताराराम माली के घर की ओर सी.सी.सड़क कार्य, तलसाराम के घर से मुपाराम भील के घर की ओर सड़क की उपरी लेयर निर्माण कार्य, ओटाराम के घर से महेन्द्र कुमार के घर की ओर सड़क की उपरी लेयर निर्माण कार्य, चंपालाल के होटल से दरगाराम के घर की ओर सड़क की उपरी लेयर निर्माण कार्य अरठवाडा, ग्राम पंचायत भेव में राजकीय विद्यालय भेव की चार दीवारी उपर उठाने का कार्य भेव, सार्वजनिक चामुण्डा माताजी मंदिर में ब्लॉक इन्टरलोकिंग व सी.सी. चौक निर्माण कार्य भेव, वार्ड नं. 4 की विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य भेव, हनुमान मंदिर के सामने नाला निर्माण कार्य मौछाल, पेयजल हेतु ट्यूबवेल वैधन एवं स्थापना कार्य रेबारी वास में हनुमान मंदिर के पास मौछाल, ग्राम पंचायत बागसीन में खेल मैदान के सामने नाला निर्माण कार्य, ताराराम कुम्हार के घर से प्रबाराम रेबारी के घर की ओर सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, इन्द्रा कॉलोनी सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, पशु चिकित्सालय केन्द्र की चार दीवारी निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मोराली में हनुमान मंदिर से पानी की टंकी तक सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य बारेवडा, रा.उ.प्रा.वि. नवाखेडा के खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य, खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य बारेवडा, वियजसिंह देवडा के घर से मुख्य सड़क तक सी.सी. मय नाली निर्माण कार्य मोरली, शौचालय मय चार दीवारी निर्माण कार्य आंगनवाडी परिसर नवाखेडा, भीलवास में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य मोरली, मुख्य सड़क से बदाराम रेबारी के घर तक सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य मोरली, उप स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुरा के चारो ओर परकोटा निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत अन्दौर में मुलाराम भगवानाराम के घर से मुख्य सड़क की ओर सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य अन्दौर, भोलाराम रेबारी से अचलाराम रेबारी एवं कालूराम की दुकान से लालाराम की ओर सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, डोलीवास (मेघवालवास) में चुनाराम समाराम हीरागर से मुपाराम भील के घर की सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य अन्दौर, पटवार भवन अन्दौर का मरम्मत कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की अपूर्ण चार दीवारी को पूर्ण करना, सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य चतराराम रेबारी के घर से मुपाराम के घर की ओर, राउमावि अन्दौर खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य अन्दौर सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया गया। जिसे प्राप्त कर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री श्री देवासी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान अति. जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी मुलेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्याम सिंह चारण, कुलदीप सिंह, नरपत सिंह, बिशनसिंह सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.