Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
तम्बाकु से तबाही तय है, विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सोजत में स्कूली विद्यार्थियों को किया तम्बाकू के प्रति जागरूक विद्यार्थियों को तम्बाकु मुक्ति हेतु दिलवाई शपथ
पाली, (22 अक्टूबर 2024)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 23 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ’’ तम्बाकु मुक्त युवा अभियान 2.0 ’’ के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को विशेषरूप से युवाओं को तम्बाकु उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा पीढी को तम्बाकु के सेवन से बचाया जा सके तथा जो लोग तम्बाकु उत्पादों का सेवन कर रहे हैं,उन्हें तम्बाकु का सेवन बन्द करने हेतु प्रेरित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल़ ने बताया कि इस दौरान पाली जिले में भी विभिन्न स्तरों पर कई प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन नियमितरूप से किया जा रहा है तथा साथ ही जिले में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकु उत्पाद अधिनियम-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित किया जा रहा है एवं अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानदारों का चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं को तम्बाकु से सदैव दूर रहना चाहिये ताकि वे एक स्वस्थ्य जीवनयापन पद्धति की ओर अग्रसर हो सकें। इस हेतु विभिन्न स्तरों पर युवाओं के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में जनजागरूकता जागरूकता सत्रों के आयोजन के साथ साथ रैली, वाहन रैली, मानव श्रृंखला, नारा लेखन कार्य, शपथ कार्यक्रम, बच्चों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सोजत उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य एवं तम्बाकू मुक्ति केन्द्र के प्रभारी के. सी. सैनी ने विद्यार्थियों को तम्बाकू से होने वाले विभिन्न गम्भीर दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की। जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा उन्होंने तम्बाकू के बारे में कई प्रश्न पूछे और शंकाओं का समाधान भी किया।
तम्बाकु से तबाही तय है – इससे बचें:-
तम्बाकू मुक्ति केन्द्र,पाली के प्रभारी के. सी. सैनी ने सोजत में स्कूली विद्यार्थियों को पाली जिले की टैगलाईन ’’ तम्बाकू से तबाही तय है-इससे बचें ’’ पर विस्तृतरूप से चर्चा कर बच्चों को जागरूक किया तथा स्कूल परिसर को तम्बाकु मुक्त परिसर बनाने में सहयोग का आह्वान किया ताकि स्कूल में अध्ययन के दौरान बच्चे तम्बाकु उत्पादों की पहुॅंच से दूर रह सकें। उन्होंने बताया कि जो लोग तम्बाकु का सेवन करते हैं, उन्हें कैंसर एवं असमय मौत का खतरा बहुत अधिक बढ जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि जो लोग तम्बाकु का सेवन करते हैं, उन्हें बांगड़ चिकित्सालय परिसर मे संचालित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र, पाली पर तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र पर भिजवाने हेतु प्रेरित करें , जहॉं उनका उपचार कर तम्बाकु की लत से छुटकारा मिल सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी बच्चों को जीवन भर तम्बाकु उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलवाई। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान सोजत बीसीएमओ डॉ. सोहन लाल सीरवी, एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ. अंकित माथुर, सोजत सीबीईओ दलपतसिंह सांखला, जयदेव शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान लाल सिंघाड़िया, शिक्षक राकेश कश्यप, योगेश टांक , जय कुमार सैन, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट के डी.ई.ओ रेवन्तराम, गोविन्द कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य सिंघाड़िया ने चिकित्सा विभाग का आभार प्रकट किया।