Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (2 जुलाई 2024)। राजस्व मंडल की ओर से आगामी 10 से 12 जुलाई तक अजमेर के आरआरटीआई सभागार में आयोजित होने वाली पीठासीन अधिकारियों की निर्णय लेखन कार्यशाला आगामी आदेशों तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान विधानसभा सत्र के चलते यह कार्यक्रम स्थगित किया है।
इसी प्रकार राजस्व मंडल की ओर से वर्ष 2024 के लिए आयोजित राज्य स्तरीय निबंध एवं सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चार जुलाई को राजस्व मंडल में आयोजित होने वाला सम्मान समारोह भी स्थगित कर दिया गया है। यह दोनो कार्यक्रम विधानसभा सत्र के पश्चात नई तिथियां तय करते हुए आयोजित किए जाएंगे।