Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (04 सितम्बर 2023)। राज्य सरकार प्रदेश के चहुमुंखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इसके लिए हर क्षेत्र के लिए मानकों का निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना तैयार किए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, रीको, खान एवं भु-विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य एवं कर विभाग द्वारा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महेन्द्र सिंह झांझड़िया, औद्योगिक संघ अध्यक्ष, पिलानी, धर्मपाल जानू, औद्योगिक संघ अध्यक्ष, चिड़ावा, रोहितास बंसल, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, सुरेन्द्र केडिया, अध्यक्ष हैण्डीक्राफट संघ, कैलाश जांगिड़, एम डी आर्टस एवं जिले के विख्यात उद्योगपतियों द्वारा परामर्श शिविर में भाग लिया गया एवं राजस्थान मिशन – 2030 के संबंध में सुझाव दिए। राजस्थान मिशन 2030 का आयोजन अजीत द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक, धर्मसिंह, माइंनिग इंजि, मोहित सिंघल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, शुभकरण थालौर, उद्योग प्रसार अधिकारी एवं अभिषेक चोबदार द्वारा करवाया गया।