Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (04 सितम्बर 2023)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को किया जा रहा है। सितम्बर माह में आयोजित होने वाली लोक अदालत में झुंझुनूं जिले के न्यायालयों में, राजस्व न्यायालयों के लंबित, रेवेन्यू प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन के कुल 22033 (बाईस हजार तैतीस) प्रकरण चिन्हित किए गए है तथा चिन्हित प्रकरणों पर कार्यवाही करने, समझौता वार्ता कर निस्तारित करने के लिए जिले में तालुकाओं सहित कुल 11 बैंचों का गठन किया गया। जिसमें तालुकाओं में कुल 07 बैंच व मुख्यालय स्तर पर 04 बैंचों का गठन किया गया है। बैंच गठन में एक न्यायिक अधिकारी, एक प्रशासनिक अधिकारी तथा एक अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि झुंझुनूं जिले में प्रत्येक लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के चिन्हीकरण पर जोर दिया जाकर प्री-काउंसलिंग के माध्यम से उनके निस्तारण के प्रयास किए जाते रहे है। इस लोक अदालत में भी यही प्रयास है कि अधिक से अधिक चिन्हित प्रकरणों का निस्तारण हो।