Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (18 जुलाई 2024)। आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं की सुनवाई के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में मुख्य सचिव, जिले की प्रभारी सचिव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े। प्रातः 11 बजे शुरू हुई जनसुनवाई 3 बजे तक चली जिसमें कलेक्टर ने 91 शिकायतों की सुनवाई कर अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान राजस्व संबंधी शिकायतें अधिक रही जिनमें गोचर व जोहड़ भूमि पर अतिक्रमण, रास्ते के प्रकरण, भूमि बंटवारे के विवाद मुख्य रहे। इस दौरान विद्युत व पेयजल आपूर्ति, विद्युत लाइन व ट्रांसफर शिफ्टिंग, ग्रामीण इलाकों में जल भराव की समस्या, कृषि विभाग की योजना अंतर्गत सब्सिडी का गलत खाते में स्थानांतरण सहित अन्य शिकायते प्राप्त हुई ।
मुख्य सचिव सुधांश पंत व जिले की प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े –
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने कलेक्टर से प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी ली।
सहकारी समिति के व्यवस्थापक को बर्खास्त करने के निर्देश-
जनसुनवाई के दौरान टाई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ शिकायत दी कि व्यवस्थापक गबन के मामले में दोषी है। जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को व्यवस्थापक को निलंबित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा, एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।